स्पीति में कुदरत का कहर! लरी नाले में आई भयंकर बाढ़, देखें खौफनाक वीडियो
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 10:50 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में स्थित लरी नाले में हाल ही में अचानक आई भयंकर बाढ़ ने पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा दिया। यह घटना तब घटी जब भारी बारिश के बाद नाले का जलस्तर अप्रत्याशित रूप से बढ़ गया।
हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है और जल्द ही राहत सामग्री वितरित की जाएगी।