(Watch Pics) धर्मशाला पहुंचे क्रिकेटर हरभजन सिंह, किया योग
punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2016 - 05:16 PM (IST)

धर्मशाला: योग मनुष्य को बाहर से ही नहीं, बल्कि अंदर से भी स्वस्थ बनाता है। अगर आपका शरीर स्वस्थ होगा तभी आप जीवन में कुछ कर सकेंगे। यह बात अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर धर्मशाला पहुंचे क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि योग करके उन्हें काफी मजा आया और वह भविष्य में भी योग करते रहेंगे।
हरभजन सिंह के अनुसार उन्होंने योग दिवस पर जो कुछ भी सीखा है, उसे वह अपने जीवन में जरूर अपनाएंगे। क्रिकेटर हरभजन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एचपीसीए द्वारा आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि योग दिवस महत्वपूर्ण दिन है और हर व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए। हरभजन सिंह ने कहा कि आप जितने भी फिट हों लेकिन आपका श्वास पर नियंत्रण नहीं तो आप स्वस्थ नहीं हो।
हरभजन सिंह ने कहा कि मैं एचपीसीए द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। उन्होंने कहा कि आज के योग से मुझे और भी आनंद आया क्योंकि यह मेरे पसंदीदा स्टेडियमों में से एक है।