Himachal: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, धर्मशाला में इस दिन होगा टी20 मैच
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 09:37 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट मैदान में अब दिसम्बर में भारत व साऊथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। इन दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाले टी-20 शृंखला का एक मैच धर्मशाला में होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का यह मैच 14 दिसम्बर को धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस बार आईपीएल के 3 मैच धर्मशाला में थे, जिसमें एक मैच ही पूरा हो पाया और एक मैच बीच में ही रोकना पड़ा। एक मैच हवाई अड्डा बंद होने के चलते अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बाद क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी छा गई है।
धर्मशाला स्टेडियम को अब तक 11 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों की मेजबानी का मौका मिल चुका है। इनमें एक मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया। इससे पहले धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका की टीम 3 बार मैच खेलने आ चुकी है, जिसमें एक टी-20 मैच खेल चुकी है, जबकि एक टी-20 और एक वनडे बारिश के कारण नहीं हो पाया था। अब दक्षिण अफ्रीका चौथी बार आएगी। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि अब क्रिकेट प्रेमियों को धर्मशाला में दिसम्बर में टी-20 मैच देखने का मौका मिलेगा। यह मैच 14 दिसम्बर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।