जिला परिषद परिणाम : 6 पर भाजपा, 4 पर कांग्रेस को सफलता

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 06:14 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : बिलासपुर जिला परिषद के 14 वार्डों के चुनावी परिणाम सामने आ गए है, जिसमें 6 सीटों पर बीजेपी समर्थित, 4 सीटों पर कांग्रेस समर्थित और 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत दर्ज हुई है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर में जिला परिषद के चुनाव में उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर हुई, जिसके बाद 4 वार्डो में निर्दलीय उम्मीदवार भारी पड़े और कई वोटों से बीजेपी व कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को हराया। वहीं अब बिलासपुर जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर चुनाव में निर्दलीय पार्षदों की अहम भूमिका रहेगी। वहीं जिला परिषद सदस्यों की जीत की घोषणा के बाद उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत कर बधाई दी। वहीं नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों ने अपनी जीत के लिए जनता का आभार जताते हुए सड़क, बिजली व पानी जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं के साथ ही आवारा पशुओं की समस्याओं को जिला परिषद में होने वाली बैठकों में उठाने के साथ ही समस्याओं के समाधान की बात भी कही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News