पुलिस का बड़ा एक्शन: नशे की लत में संलिप्त युवाओं पर कसा शिकंजा, 4 धरे
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 03:58 PM (IST)
नाहन, (आशु): सिरमौर पुलिस ने जिले में नशा तस्करों के साथ-साथ नशे में संलिप्त रहने वालों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के तहत पुलिस ने जिला मुख्यालय नाहन में कार्रवाई करते हुए 4 युवाओं को दबोचा है। पुलिस ने इस संदर्भ में 3 केस दर्ज किए हैं।
एस.पी. सिरमौर एन.एस. नेगी ने बताया कि सिरमौर पुलिस लगातार नशा निवारण के लिए स्कूलों, सार्वजनिक स्थानों, पंचायतों व सभी संभव स्थानों पर नशा जागरूकता कैंप लगा रही है। सरकार ने नशा निवारण व जागरूकता के लिए बड़ी मुहिम चला रखी है। यहां तक कि पूरा प्रशासन व पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एस.पी. ने बताया कि इस अभियान में नशा करने वालों को समझाया जा रहा है और रिहैबिलिटेशन सेंटर भी खोले गए हैं। इसके उपरांत भी कुछ लोग इस नशे को करने व इसके अवैध व्यापार में संलिप्त हैं।
उन्होंने कहा कि अब जिला सिरमौर पुलिस ने नशा करने वालों पर भी कानून के तहत नकेल कसनी शुरू कर दी है। इसकी कड़ी में पुलिस ने नशा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए एन.डी.पी.ए. में 3 केस दर्ज किए हैं। पहले मामले में संस्कृत कालेज नाहन के नीचे रास्ता में बीड़ी में मिलाकर चरस का नशा करते हुए 2 युवकों आयुष निवासी गांव डिमाइना, पोस्ट ऑफिस हरिपुरधार, तहसील संगड़ाह और आर्यन निवासी गांव पंजाह, डाकघर बडौल, तहसील संगड़ाह को पकड़ा है। दूसरे मामले में सैय्यद पीर जलालुदीन मजार वाल्मीकि नगर नाहन मजार के ऊपर झाड़ियों के साथ गौतम निवासी वाल्मीकि नगर नाहन को चिट्टा का नशा करते हुए दबोचा।
एस.पी. ने बताया कि तीसरे मामले में नाहन में ही सड़क बिल्ली वाला मोड़ के समीप बवेजा पैट्रोल पम्प से आती पगडंडी एकांत जगह पर निखिल नेगी निवासी गांव मानल, डाकघर कांडो भटनोल, तहसील शिलाई को भी चिट्टे का नशा करते हुए पकड़ा है।

