Solan: निजी गैस्ट हाऊस में चिट्टे के साथ 6 लाेग गिरफ्तार, एक आरोपी पर पहले से दर्ज हैं 51 मामले

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 06:53 PM (IST)

सुबाथू (निखिल): सुबाथू छावनी के साथ लगती कक्क्ड़हट्टी पंचायत के ग्राम रडियाना में स्थित एक निजी गैस्ट हाऊस में 2.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वीरवार देर शाम उक्त गैस्ट हाऊस में दबिश दी। इस दौरान वहां रह रहे 6 व्यक्तियों की तलाशी ली तो उनके पास से उक्त चिट्टा बरामद हुआ। इनमें 5 आरोपी जिला शिमला तथा एक जिला मंडी का निवासी है।

एसएचओ धर्मपुर दिलीप तोमर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी पर पहले से 51 मामले दर्ज हैं। इसमें एनडीपीएस अधिनियम के तहत 4, आबकारी अधिनियम के तहत 23, चोरी एवं सेंधमारी के 17, सड़क दुर्घटना के 4 तथा मारपीट एवं अन्य धाराओं के तहत 3 मामले दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News