Bilaspur: एक तरफ कार तो दूसरी तरफ स्कूटी से बरामद हुआ ''सफेद जहर'', पंजाब और हरियाणा के तस्करों सहित 4 गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 04:03 PM (IST)
बिलासपुर (विशाल): बिलासपुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी और गश्त के दौरान एक कार और एक स्कूटी से चिट्टा (हैरोइन) बरामद किया है। इन मामलों में पुलिस ने बाहरी राज्यों के निवासियों के साथ-साथ स्थानीय युवकों के खिलाफ भी कार्रवाई की है।
पहले मामले में बिलासपुर शहरी पुलिस चौकी की टीम ने बस अड्डा बिलासपुर और पशु अस्पताल के बीच नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक पंजाब नंबर की कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से 23.2 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, कार को खरड़ (मोहाली) का रहने वाला एक व्यक्ति चला रहा था, जबकि टोहाना (हरियाणा) निवासी एक अन्य व्यक्ति उसके साथ बैठा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया है।
दूसरे मामले में बिलासपुर सदर थाना की पुलिस टीम ने मंडी-भराड़ी फोरलेन चौक पर गश्त और यातायात चैकिंग के दौरान संदेह होने पर एक स्कूटी को जांच के लिए रोका। जब स्कूटी की तलाशी ली गई तो उसकी सीट के नीचे से 2.4 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। स्कूटी को पालथी-औहर गांव का एक युवक चला रहा था और फटोह गांव का निवासी दूसरा युवक पीछे बैठा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया है।
एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने दोनों मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं के संबंध में सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कार सवार और स्कूटी सवार चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे गहन पूछताछ जारी है ताकि नशे के नैटवर्क का पता लगाया जा सके।

