सोलन में चिट्टा मुक्त अभियान सभी के सक्रिय सहयोग से होगा सफल: मनमोहन शर्मा

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 06:02 PM (IST)

सोलन। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन सोलन द्वारा मादक पदार्थ चिट्टे के विरूद्ध चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान के अंतर्गत ‘चिट्टा मुक्त सोलन’ अभियान कार्यान्वित जा रहा है। अभियान के तहत 15 अक्तूबर, 2025 से 31 मार्च, 2025  तक विस्तृत गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य ज़िला में जन-जन को मादक पदार्थों के विरूद्ध जागरूक करना, मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करना और पीड़ितों का पुनर्वास सुनिश्चित बनाना है। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।  

उन्होने कहा कि अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा सप्ताहवार गतिविधियों की विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। इसी कार्य योजना के अनुसार सभी विभागों, शैक्षणिक संस्थाओं, ग्राम पंचायतों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित बनाई जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि अभियान के तहत जागरूकता रैलियां, वॉकाथॉन, साइक्लोथॉन सहित जन संपर्क कार्यक्रमों का नियमित आयोजन किया जा रहा है। विद्यालयों, महाविद्यालयों में पोस्टर, नारा लेखन, निबंध और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ज़िला की सभी ग्राम पंचायतों में नशा निवारण समितियों का गठन कर दिया गया है और इनकी सक्रिय बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

मनमोहन शर्मा ने कहा कि अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दैनिक आधार पर नशा मुक्ति शिविर आयोजित कर परामर्श सेवाएं प्रदान की जा रही हैं और लोगों को नशाखोरी के विरूद्ध जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा स्वंय सेवकों को नशे के खिलाफ़ प्रशिक्षित किया जा रहा है तथा व्यापक स्तर पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। पुलिस विभाग द्वारा नशीले पदार्थों के व्यापार में संलिप्त तत्वों की पहचान कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला के सभी उपमंडलाधिकारियों द्वारा अभियान के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं ताकि अभियान का संचालन सुव्यवस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि वह स्वंय अभियान का प्रतिदिन अनुश्रवण सुनिश्चित बना रहे हैं, ताकि अभियान केे परिणाम और प्रभावशीलता पर लगातार नज़र रखी जा सके।
उन्होंने कहा कि ‘चिट्टा हमारे समाज, विशेषकर युवाओं के भविष्य पर सबसे बड़ा प्रहार है। ‘चिट्टा मुक्त सोलन’ अभियान केवल प्रशासनिक प्रयास नहीं, बल्कि सामूहिक सामाजिक संकल्प है। हम सभी विभागों, संस्थाओं, पंचायतों, स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों को इस पहल का अभिन्न हिस्सा मानते हैं। मैं सभी अभिभावकों, युवाओं, शिक्षकों और नागरिकों से आग्रह करता हूँ कि नशे के विरुद्ध इस जंग में सक्रिय रूप से आगे आएं। आपकी छोटी-सी जागरूकता, एक घर, एक बच्चे, और अंततः पूरे समाज को बचा सकती है’।

उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन सोलन पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ इस अभियान को परिणामोन्मुख बनाने के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि ‘नशा मक्त और सुरक्षित सोलन’ के निर्माण में सहभागी बने ताकि भावी पीढ़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News