नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, झाड़ियों में पड़ा मिला शव

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 06:57 PM (IST)

डमटाल (सिमरन): डमटाल में नशे के चल रहे कारोबार के कारण बुधवार को एक युवक नशे की भेंट चढ़ गया। पुलिस ने शव के नजदीक नशे की सिरिंज बरामद की है, जिससे स्पष्ट होता है कि उसकी मौत नशे की ओवरडोज लेने से हुई है। डमटाल पुलिस के अनुसार विकास खंड इंदौरा की पंचायत इंदपुर का निवासी विपिन कुमार पुत्र टोलू राम बीते दिन घर नहींलौटा तो परिजनों व ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। बुधवार को इन्दौरा मोड़ की झाड़ियों में एक ग्रामीण ने युवक को औंधे मुंह पड़े देखा तो पुलिस को सूचित किया।

डमटाल पुलिस थाना के अतिरिक्त प्रभारी रमेश बैंस, एएसआई नंद लाल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटाए। प्रारम्भिक जांच में मृतक के हाथों में नशे का टीका पाया गया, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि नशे की ओवरडोज लेने से उसकी मौत हुई है। डीएसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फि लहाल मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News