युवक ने घर के पास बने स्टोर रूम में उठाया खौफनाक कदम, परिजनों के उड़े होश

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 07:45 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पतलीकूहल इलाके के जटेहड़ बिहाल क्षेत्र में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 24 वर्षीय युवक ने इस घटना को घर के स्टोर रूम में जाकर अंजाम दिया। परिजनों ने जब युवक को फंदे से झूलते देखा तो उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना पर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। सूचना पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाते हुए पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अजय पुत्र बीरबल निवासी जटेहड़ बिहाल के रूप में हुई है। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने कहा कि घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है तथा पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है। बता दें जिला में इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक सुसाइड मामले डेढ़ दर्जन के आंकड़े को पार कर गए हैं। मार्च से जून तक की ही अवधि में एक दर्जन से अधिक लोगों ने सुसाइड किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News