Chamba: घर पर अकेला था शख्स और फिर उठा लिया ये खाैफनाक कदम, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 03:13 PM (IST)
पांगी (वीरू): जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र पांगी की ग्राम पंचायत साच में एक व्यक्ति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान हरीश कुमार पुत्र ठानेदार निवासी गांव साच के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार रात की है।
बताया जा रहा है कि हरीश कुमार पिछले काफी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहा था और इसके चलते अत्यधिक मानसिक तनाव और परेशानी में था। माना जा रहा है कि अपनी शारीरिक स्थिति और बीमारी से मानसिक रूप से परेशान होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
बताया जा रहा है कि जिस समय हरीश ने इस आत्मघाती कदम को अंजाम दिया, उस समय घर के अन्य सदस्य वहां मौजूद नहीं थे। शनिवार सुबह जैसे ही ग्रामीणों को इस घटना का पता चला ताे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इस मामले में परिजनों ने पुलिस में कोई भी औपचारिक शिकायत या मुकद्दमा दर्ज नहीं करवाया है। साच पंचायत के प्रधान दीना नाथ ने घटना की पुष्टि की है।

