Bilaspur: घुमारवीं में ड्रग कंट्रोल का छापा : नशीले कैप्सूल बरामद, मैडीकल स्टोर सील
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 10:27 PM (IST)
घुमारवीं (जम्वाल): नशे के खिलाफ प्रदेशव्यापी मुहिम के तहत ड्रग कंट्रोल विभाग ने पुलिस की सहायता से शुक्रवार को विभिन्न कैमिस्ट दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान घुमारवीं बाजार, अबधानीघाट और कोठी क्षेत्र में कुल 4 मैडीकल स्टोरों की तलाशी ली गई। जांच में कोठी गांव के मैडीकल स्टोर से 390 नशीले कैप्सूल बरामद होने पर विभाग ने दुकान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।
ड्रग इंस्पैक्टर दिनेश गौतम ने बताया कि प्रदेश में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है।
विभाग समय-समय पर ऐसी चैकिंग करता रहेगा। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति और नियमों के विपरीत नशीली दवाओं का स्टॉक रखना गंभीर अपराध है, जिसमें किसी ढिलाई की कोई गुंजाइश नहीं। मैडीकल स्टोर संचालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में छापों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि नशे के अवैध धंधे पर पूर्ण अंकुश लगे। स्थानीय लोगों और दुकानदारों से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें।

