Hamirpur: ''पटाखे'' जैसी आवाज सुनकर घर से बाहर भागा परिवार, आंगन का नजारा देख उड़ गए होश
punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 04:07 PM (IST)
बड़सर (नवनीत): हमीरपुर जिला के विकास खंड बिझड़ी के तहत आने वाली सकरोह पंचायत के घुमारवी गांव में देर रात एक घर के आंगन में खड़ी एक बाइक अचानक आग की लपटों में घिर गई और देखते ही देखते जलकर खाक हो गई।
घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर सो रहे थे। तभी अचानक बाहर से पटाखे जैसी तेज आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर जब परिवार के सदस्य बाहर भागे तो उन्होंने देखा कि अपाचे आरटीआर (2018 मॉडल) बाइक धू-धू कर जल रही थी। पीड़ित परिवार ने तुरंत आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि जब तक उस पर काबू पाया जाता, बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।
जानकारी के अनुसार उक्त बाइक अमरीश कुमार पुत्र नानक चंद के भाई की थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग किसी तकनीकी खराबी से लगी है या फिर किसी ने रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आग लगने के असली कारणों का पता लगाने के लिए गहनता से छानबीन की जा रही है।

