Sirmaur: 10वीं के परिणाम से आहत छात्र ने उठाया खाैफनाक कदम, घर का इकलाैता चिराग बुझा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 05:51 PM (IST)
पांवटा साहिब (कपिल): सिरमाैर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां कोटड़ी व्यास में एक 15 वर्षीय छात्र द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान कृष पुत्र तरसेम निवासी कोटड़ी व्यास के रूप में हुई है। मृतक के पिता मजदूरी का कार्य करते है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कृष हाल ही में आए एसओएस बोर्ड की 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में असफल हो गया था। परिणाम के बाद से वह मानसिक तनाव में चल रहा था, लेकिन पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार जब कृष घर पर नहीं मिला तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान वह घर के पास ही बन रहे एक कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। परिजन तुरंत उसे पांवटा साहिब अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया।
कृष अपने पिता का इकलौता पुत्र था और अपने पीछे एक बहन को छोड़ गया है। इस दुखद घटना से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। उधर, पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

