Sirmour: एक ही गांव के 39 युवक दे रहे भारतीय सेना में सेवा, 7 युवक बने अग्निवीर

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 10:21 PM (IST)

पांवटा साहिब (कपिल): शिलाई क्षेत्र की ग्राम पंचायत अजरौली के जासवी गांव ने एक बार फिर देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाया है। गांव के 7 युवकों का चयन भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में हुआ है। चयनित युवकों में सुजल, करन, संजीव, करन, अभिषेक, रोहित और ऋषभ शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि जासवी गांव से अब तक 39 युवक भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं। यह आंकड़ा इस छोटे से गांव की राष्ट्रसेवा के प्रति गहरी आस्था और मजबूत सैन्य परंपरा को दर्शाता है। इसके साथ ही जासवी गांव के अनिल जस्टा और विमल जस्टा ने प्रो कबड्डी लीग में भाग लेकर गांव की पहचान खेल जगत में भी बनाई है। पंचायत प्रधान चमेली देवी ने कहा कि जासवी गांव के युवाओं में बचपन से ही अनुशासन, मेहनत और देश सेवा की भावना देखने को मिलती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News