Chamba: चरस की खेप के साथ पकड़ा युवक काेर्ट में पेश, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 03:58 PM (IST)
चम्बा (रणवीर): पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर रजेरा के पास 420 ग्राम चरस के साथ पकड़े गए युवक को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है। रिमांड के दाैरान पुलिस युवक से चरस के मामले में पूछताछ करेगी ताकि चरस के कारोबारियों को जेल के सलाखों के पीछे धकेला जा सके।
बताे दें कि चम्बा पुलिस टीम ने रजेरा के पास चरस तस्कर को नाकेबंदी के दौरान उस समय पकड़ा था जब वह वाहन का इंतजार कर रहा था। पुलिस के मुताबिक जिला चम्बा में चरस तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है। कई स्थानों पर नाके लगाने के साथ-साथ कई जगह रूटीन चैकिंग की जा रही है। इसके साथ ही गुप्त सूचना के आधार पर भी पुलिस की ओर के कार्रवाई की जा रही है।
उधर, एसपी चम्बा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि चरस तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

