Chamba: गश्त कर रही पुलिस के हाथ लगी सफलता, चिट्टे के साथ 25 वर्षीय युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 06:53 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के शहर के साथ लगते सरोथा नाला क्षेत्र में गश्त के दौरान एक 25 वर्षीय युवक को 6.12 ग्राम चिट्टा के साथ धर दबोचा है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे पुलिस की एक टीम सरोथा नाला में नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान टीम ने संदेह के आधार पर एक युवक को पूछताछ के लिए रोका। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके कब्जे से 6.12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत नशीले पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आराेपी युवक की पहचान 25 वर्षीय अभिषेक ठाकुर निवासी चम्बा के रूप में हुई है।

मामले की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सदर थाना में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में गहनता से तफ्तीश जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी यह नशा कहां से लाया था और इसे किसे बेचने वाला था। उन्होंने दोहराया कि जिले में नशा माफिया को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News