Chamba: पैट्रोलिंग कर रही SIU Team काे देख घबरा गया युवक, चरस की खेप के साथ गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 12:49 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): जिला पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और सफलता हासिल की है। टीम ने पठानकोट-चम्बा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त के दौरान एक युवक को 316 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राहुल कुमार पुत्र प्रेम राज निवासी गांव सदरोथा, डाकघर सुनारा (उप-तहसील धरवाला), जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे रिमांड पर लेने के लिए अदालती प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एसआईयू सैल के प्रभारी परमेश शर्मा के नेतृत्व में टीम एनएच पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान मैहला के पास एक रेन शैल्टर में बैठे राहुल कुमार पर उनकी नजर पड़ी। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख राहुल घबरा गया और उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने लगीं। शक के आधार पर जब टीम ने उसकी तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 316 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। शुरूआती पूछताछ में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह यह खेप कहां से लाया था और इसकी डिलीवरी कहां की जानी थी।
नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा : एसपी चम्बा
जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। इस अभियान के तहत धरवाला क्षेत्र के एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान भविष्य में भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा। बीते एक सप्ताह में ही नशे से जुड़े 4 अन्य मामलों में भी कार्रवाई की गई है।