पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, नशे की खेप के साथ दबोचा युवक

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 05:28 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश में नशे के खात्मे को लेकर सरकार और पुलिस विभाग पूरी से तरह सतर्क हैं। नशे के सौदागरों को पुलिस लगातार पकडऩे में सफलता हासिल कर रही है। ताजा मामले में मंडी जिला की बल्ह पुलिस टीम द्वारा एक 32 वर्षीय युवक को 200 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस थाना की टीम ने आरोपी रामलाल उर्फ संजू पुत्र तारा चंद गांव सेरी, डाकघर चुनाहन, तहसील बल्ह, जिला मंडी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News