हिमाचल में 3 दिन भारी बारिश का यैलो अलर्ट, नदी-नालों के किनारे न जाएं लोग
punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 12:05 AM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 24, 25 और 26 अगस्त को कई भागों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 29 अगस्त तक मौसम के खराब बने रहने की संभावना है। प्रदेश में मंगलवार को बारिश का दौर जारी रहा है लेकिन प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश थमी रही। बीते 24 घंटों के दौरान कसौली में 18.0 और धर्मशाला में 11.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अलर्ट को देखते हुए लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है।
89 सड़कें बंद, 86 बिजली ट्रांसफार्मर ठप्प
प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा है। विभिन्न जिलों में अभी भी 89 सड़कें बंद हैं, वहीं 86 बिजली ट्रांसफार्मरों में बिजली व्यवस्था ठप्प है। भारी बारिश से अकेले चम्बा में 85 जल परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं, जिससे चम्बा में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहीं प्रदेश में बारिश के चलते सड़क हादसों व अन्य कारणों से हो रहीं मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। मंगलवार को भी प्रदेश में 5 मौतें हुई हैं। इनमें से चम्बा में 3 मौतें हुई हैं। इनमें एक मौत फिसलने और 2 मौतें बीमारी से हुई हैं। इसके अतिरिक्त हमीरपुर और सिरमौर में सड़क दुर्घटना में एक-एक की मौत हुई है। प्रदेश में मानसून के दौरान मौतों का आंकड़ा 254 पहुंच गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here