Weather Update: शनिवार को 8 जिलों में रहेगा यैलो अलर्ट, 11 तक मौसम खराब
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 10:56 PM (IST)

शिमला (संतोष): शुक्रवार को राजधानी शिमला सहित नारकंडा, जुब्बड़हट्टी में इंद्रदेव बरसे, जबकि इससे पहले गुरुवार रात्रि को राज्य की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है। शुक्रवार शाम के समय राजधानी शिमला में बूंदाबांदी शुरू हुई, तो उसके बाद बारिश की झड़ी देर शाम तक जारी रही। शिमला में 5, नारकंडा में 5.5, जुब्बड़हट्टी में 18, चम्बा व डलहौजी में 1-1, बरठी में 0.5, बजौरा में 0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि कांगड़ा में बूंदाबांदी हुई है।
पिछली रात्रि में लाहौल की चोटियों पर जहां ताजा बर्फबारी हुई है, वहीं नैनादेवी में 38.2, भराड़ी में 30.8, नाहन में 29.8, सलूणी में 23.2, जोत में 18.6, काहू में 10, रोहड़ू में 10, पालमपुर में 10, ब्राह्मणी में 8.4, भरमौर में 8, बरठी में 7.4, चम्बा में 7, मैहरे में 6 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि शिमला, जुब्बड़हट्टी, कांगड़ा, सुंदरनगर, जोत, पालमपुर में मेघ गरजन, वहीं नेरी में 41, धौलाकुंआ में 39, सेओबाग में 37 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।
मौसम विभाग के अनुसार 11 मई तक मौसम खराब रहेगा, लेकिन इसका असर 13 मई तक रहेगा। रविवार को प्रदेश के 8 जिलों में 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ मेघ गरजन और बिजली गिरने की संभावनाओं के साथ वर्षा होने का यैलो अलर्ट रहेगा, जबकि सोमवार को इसका असर कम होगा। 11 व 12 मई को राज्य में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावनाएं हैं, जबकि 13 मई को राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा होने के आसार हैं।