Weather Update: 11 तक खराब रहेगा मौसम, तेज हवाएं चलने का यैलो अलर्ट
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 11:28 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में खराब चल रहे मौसम के चलते अब रात्रि में अधिक तो दिन में कम बारिश हो रही है। गुरुवार को शिमला, जुब्बड़हट्टी, बिलासपुर व डल्हौजी आदि में हल्की बारिश हुई है, जबकि रात्रि में हमीरपुर, ऊना व रोहड़ू आदि में खूब वर्षा हुई है। गुरुवार को शिमला में 0.2, सुंदरनगर में 0.4, बिलासपुर में 1, डल्हौजी में 1, जुब्बड़हट्टी में 2, नारकंडा में 0.5, भरमौर में 0.5, बरठी में 0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जिसके चलते ऊना में अधिकतम तापमान में हल्का सा उछाल आया और यहां पर अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री रहा, जबकि शिमला में 21.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है। इससे पहले पिछली रात्रि में हमीरपुर में 26.5, नगरोटा सूरियां में 16.2, रोहड़ू में 15, सराहना में 10, नेरी में 8.5, बंजार व गुलेर में 8.2-8.2, कांगड़ा में 7.7, बरठी में 6.5, धर्मपुर में 6.2, कसोल व नारकंडा में 6, सांगला में 5.8, घमरूर में 5.6, ऊना में 5.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। शिमला, कांगड़ा व सुंदरनगर में मेघ गरजना हुई, जबकि रिकांगपिओ में 46, सेओबाग में 44 व बजौरा में 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली हैं।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 11 मई तक मौसम खराब रहेगा और इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का यैलो अलर्ट रहेगा। 9 मई को राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, 10 से 12 मई तक राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। हालांकि इसके बाद कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन 13 व 14 मई को राज्य के ऊंचे क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। आगामी दिनों में मौसम के साफ व शुष्क रहने की संभावनाएं हैं और अगले 3 से 4 दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावनाएं हैं।
हफ्ते में 27 फीसदी अधिक बरसे मेघ, 4 जिलों में हुई कम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 1 से 8 मई तक राज्य में सामान्य से औसतन 27 फीसदी अधिक मेघ बरसे हैं। हालांकि राज्य के 8 जिलों में ही अधिक बारिश हुई है, जबकि 4 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है। इस अवधि में 17.6 मिलीमीटर सामान्य वर्षा होती है, लेकिन इस दौरान 22.4 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। सबसे अधिक सोलन में 369 फीसदी अधिक मेघ बरसे हैं। यहां 10.4 मिलीमीटर की अपेक्षा 48.8 मिलीमीटर अधिक वर्षा हुई है। सबसे कम किन्नौर जिला में माइनस 71 प्रतिशत वर्षा हुई है। यहां पर 18.8 मिलीमीटर वर्षा की एवज में कुल 5.4 फीसदी ही वर्षा हुई है। किन्नौर के अलावा चम्बा, कुल्लू व लाहौल-स्पीति में भी कम वर्षा हुई है। शिमला में 72 फीसदी अधिक मेघ बरसे हैं।