कांस्टेबल पदों के लिए लिखित परीक्षा 22 को, 396 उम्मीदवारों को भेजे कॉल लैटर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 10:43 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के स्टेट कम्युनिकेशन एंड टैक्नीकल विंग के तहत कांस्टेबलों के भरे जाने वाले 92 पदों के लिए आगामी 22 दिसंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा संजौली कालेज में होगी। इसके तहत विभाग ने फि जिकल टैस्ट में उत्र्तीण रहे सभी 396 उम्मीदवारों को कॉल लैटर भेज दिए हैं। भर्ती प्रक्रिया के तहत पहले चरण में पुलिस लाइन भराड़ी में बीते नवंबर माह में फिजिकल टैस्ट करवाए गए। इसमें करीब 900 में से 396 उम्मीदवार उत्र्तीण हुए हैं।

इसी कड़ी में अब आगामी प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। संजौली कालेज में परीक्षा प्रात:11 से 12 बजे तक आयोजित होगी। 70 अंकों की इस परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि 30 अंकों के तहत कंप्यूटर व आई.टी. से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में मैरिट पर रहने वाले उम्मीदवारों का बाद में स्क्रीनिंग टैस्ट लिया जाएगा। पुलिस विभाग सी.टी.एस. विंग के लिए नए आर.एंड.पी. रूल्स के तहत भर्तियां कर रहा है। इसके तहत इलैक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, कम्पयूटर साइंस और इन्फार्मेशन टैक्नोलॉजी डिप्लोमा होल्डरों को तरजीह दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News