PhD Entrance Exam: 143 सीटों के लिए 1805 उम्मीदवार 13 मई को देंगे परीक्षा

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2024 - 05:44 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 13 मई को आयोजित करेगा। यह प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगी। पीएचडी की प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के अम्बेदकर भवन, विधि विभाग, साइंस ब्लॉक, स्वामी विवेकानंद मल्टी फैकल्टी बिल्डिंग, बायोटैक, इक्डोल भवन में परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। इस प्रवेश परीक्षा में 1805 उम्मीदवार बैठेंगे। प्रवेश परीक्षा का पहला सत्र सुबह 10 बजे से शुरू होगा जबकि दोपहर का सत्र 2 बजे से शुरू होगा। सुबह के सत्र में 12 विभागों की सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी जबकि दोपहर के सत्र में 11 विभागों की सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी।

इन विभागों में भरी जाएंगी सीटें
इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर विश्वविद्यालय के 23 विभागों में पीएचडी की 143 सीटें भरी जाएंगी। इसके तहत फिजिक्स में 5 सीटें भरी जाएंगी जबकि कम्प्यूटर साइंस में 13, माइक्रो बॉयोलॉजी में 5, कैमिस्ट्री में 12, मैथेमैटिक्स में 7, बायोसाइंस बॉटनी में 3, जूलॉजी में 9, बॉयोटैक्नोलॉजी में 6, शारीरिक शिक्षा विभाग में 6, अंग्रेजी में 5, हिंदी में 5, संस्कृत में 3, कॉमर्स में 10, अर्थशास्त्र में 2, विजुअल आर्ट विभाग में 1, जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन में 3, भूगोल में 2,समाजशास्त्र एवं सामाजिक कार्य विभाग में 1, विधि विभाग में 8, साइकोलॉजी में 5, इंस्टीच्यूट ऑफ वोकेशनल स्टडीज टूरिज्म में 14, यूनिवर्सिटी बिजनैस स्कूल में मैनेजमेंट की 10, शिक्षा विभाग की 8 सीटें भरी जाएंगी। कुछ विभागों में सुपरन्यूमेरी सीटें भरी जानी हैं। इसका विस्तृत ब्यौरा वैबसाइट पर पहले ही अपलोड किया जा चुका है।

विश्वविद्यालय की वैबसाइट से डाऊनलोड करें एडमिट कार्ड
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज प्रो. बीके शिवराम ने कहा कि पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 13 मई को होगी। उन्होंने उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर नजर बनाए रखने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News