लोकसभा चुनावों में महिलाओं की रहेगी अहम भूमिका : इंदु गोस्वामी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 10:46 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल में लोकसभा की चारों सीटें जीतकर भाजपा इतिहास दोहराएगी। इस बार चुनावों में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहने वाली है तथा महिलाएं हर बूथ पर सक्रिय हो चुकी हैं और केंद्र सरकार की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने में लगी हुई हंै। लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित महिलाओं की बैठक में प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदु गोस्वामी ने कहा कि देश की जनता केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता सौंपना चाहती है, जिसके लिए हमें कमर कस लेनी चाहिए।

सुंदरनगर को नाम के अनुरूप सुंदर बनाना पहला ध्येय : राकेश जम्वाल

इस दौरान बतौर मुख्यातिथि पधारे सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सुंदरनगर शहर को नाम के अनुरूप सुंदर बनाना उनका पहला ध्येय है। इस अवसर पर एच.पी.एम.सी. के निदेशक नरेश चंदेल, परिवहन निगम के निदेशक यशवंत नायक, मंडलाध्यक्ष बैरागी राम, महामंत्री जितेंद्र शर्मा और महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News