करनेहड़ा में शराब का ठेका खोलने पर लामबंद हुई नारी शक्ति, डीसी को सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 11:57 PM (IST)

हमीरपुर (अनिल): हमीरपुर जिले के तहत आती ग्राम पंचायत रैली के करनेहड़ा गांव की महिलाओं और पुरुषों ने शराब का ठेका खोलने का विरोध जताया है। वीरवार को गांव में बने बस स्टॉप के पास शराब का ठेका खोला गया है, जिसका गांव के लोगों ने विरोध जताया और शुक्रवार को शराब का ठेका खोलने को लेकर प्रदर्शन किया। इससे पहले गांव वालों ने ठेकेदार से यहां पर ठेका न खोलने के बारे में आग्रह किया था और शराब का ठेका किसी अन्य जगह पर खोलने का अनुरोध किया था लेकिन ठेकेदार ने काऊंटर लगाकर वहां पर शराब बेचनी शुरू कर दी। महिला मंडल करनेहड़ा की प्रधान अंबिका सहित गांव की अन्य महिलाओं ने गांव में शराब का ठेका खोलने को लेकर आपत्ति जताई है। इसी शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए शनिवार को महिलाएं डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक से मिलीं।
इस अवसर पर महिला मंडल प्रधान अंबिका, सरोज कुमारी, सावित्री देवी, सुमन शर्मा, प्रमिला देवी, नीलम कुमारी, जमना देवी व प्रीतम सिंह, मदन लाल, सूबेदार प्यार सिंह, दिले राम, मंजीत सिंह व प्रकाश चंद ने डीसी को ज्ञापन सौंपा और शराब का ठेका खोलने का विरोध जताया। पंचायत प्रधान ने बताया कि जहां पर शराब का ठेका खोला गया है, वहां पर नजदीक ही मंदिर और स्कूल है। इस बारे में डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि अगर ठेकेदार ने शराब का ठेका ऐसी जगह पर खोल दिया है, जहां पर गांव की महिलाओं और बेटियों के लिए परेशानी का कारण है तो तुरंत उस ठेके को वहां से शिफ्ट कर दिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here