Hamirpur: डीसी ऑफिस के पास भीषण अग्निकांड, देखते ही देखते खाक हुई 10 लाख की संपत्ति

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 02:51 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हमीरपुर जिला मुख्यालय पर डीसी ऑफिस के बिल्कुल साथ लगते मृदुल चौक के पास एक स्लेटपोश मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते मकान के 3 कमरे जलकर राख हो गए। इस घटना में मकान मालिकों को करीब 10 लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान है।

PunjabKesari

घटना गुरुवार दोपहर के समय हुई जब मृदुल चौक के सामने टिम्बर डिपाे के साथ स्थित मकान से आग की लपटें और धुआं उठने लगा। आग की लपटें देखकर डीसी अमरजीत सिंह, एसपी बलबीर सिंह और एडीसी अभिषेक गर्ग सहित तमाम आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। डीसी अमरजीत सिंह ने बताया कि वह ऑफिस से धुआं उठता देख खुद स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर अग्निशमन विभाग की 2 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। चूंकि घटना मुख्य मार्ग के किनारे हुई, इसलिए हमीरपुर-सुजानपुर हाईवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम हाे गया, जिसे बाद में सामान्य करवा दिया गया।

PunjabKesari

पुलिस के अनुसार जिस मकान में आग लगी, वह मकान राकेश कुमार और विनोद कुमार पुत्र तुलसी राम का है। इन कमरों में कश्मीरी मजदूर किराए पर रहते थे। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है, सभी मजदूर सुरक्षित हैं। हालांकि, उनका सामान और मकान का ढांचा पूरी तरह जल गया है।

उधर, मकान मालिकों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द मुआवजा दिलाया जाए। वहीं, डीसी अमरजीत सिंह ने संबंधित विभाग को नुक्सान का आकलन कर प्रभावित परिवार को मुआवजा और फौरी राहत देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। पुलिस के अनुसार आग कैसे लगी, इसकी छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News