Himachal: धर्मशाला में कॉलेज छात्रा की मौत पर माकपा ने DGP को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की उठाई मांग
punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 07:48 PM (IST)
शिमला (अम्बादत्त): धर्मशाला में कॉलेज छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस गंभीर मुद्दे पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी से मुलाकात की। पार्टी के राज्य सचिव संजय चौहान के नेतृत्व में मिले इस प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी को ज्ञापन सौंपकर मामले की किसी उच्च अधिकारी से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
संजय चौहान ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना सितम्बर माह की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई और मुकद्दमा जनवरी माह में दर्ज किया। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने पहले भी धर्मशाला पुलिस को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गई। माकपा ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने समय रहते मामले को संजीदगी से नहीं लिया, जिसकी भी जांच होनी चाहिए।
3 छात्राओं और एक शिक्षक पर मामला दर्ज
अब तक की पुलिस जांच में कॉलेज की ही तीन छात्राओं और एक शिक्षक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि पीड़ित छात्रा ने अस्पताल में दम तोड़ने से पहले उस शिक्षक का नाम लिया था। पुलिस ने छेड़छाड़ और रैगिंग की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। माकपा ने मांग की है कि छात्रा को उकसाने और उसे ऐसी परिस्थिति में धकेलने वाले सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो, ताकि परिवार को न्याय मिल सके।
जातीय उत्पीड़न का भी संदेह
प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी के समक्ष एक और महत्वपूर्ण पहलू रखा। चूंकि मृतका अनुसूचित जाति से संबंधित थी, इसलिए पार्टी ने आशंका जताई है कि कहीं यह मामला जातीय उत्पीड़न से तो नहीं जुड़ा है। माकपा ने पुलिस से इस एंगल से भी गहराई से जांच करने की मांग की है।
डीजीपी ने दिया आश्वासन, डीएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे जांच
प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनने के बाद पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने आश्वासन दिया है कि ज्ञापन में उठाए गए सभी मुद्दों और पुलिस अधीक्षक कांगड़ा को भेजे गए बिंदुओं पर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की अगुवाई में करवाई जाएगी।
माकपा की चेतावनी, न्याय नहीं मिला तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन
संजय चौहान ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि इस दुखद घटना पर उचित कार्रवाई नहीं हुई और दोषियों को सजा नहीं मिली तो पार्टी चुप नहीं बैठेगी। माकपा जनता के सहयोग से इस मुद्दे पर प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाएगी। उन्होंने सरकार से प्रदेश में महिला व दलित उत्पीड़न रोकने के लिए भी ठोस कदम उठाने की मांग की है।

