Shimla: जल शक्ति विभाग में करुणामूलक आधार पर दी 419 नियुक्तियां : मुकेश अग्निहोत्री
punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 05:13 PM (IST)
शिमला (संतोष): राज्य सरकार करूणामूलक आधार पर रोजगार प्रदान करने के लिए प्रमुखता से कार्य कर रही है और इसी कड़ी में जल शक्ति विभाग में करुणामूलक आधार पर 419 नियुक्तियां दी गई हैं। इसमें श्रेणी 3 के जूनियर ऑफिस असिस्टैंट (आईटी) के 100 पदों और मल्टी-टास्क वर्करों के 319 पदों को भरा है और इस संबंध में सचिव जल शक्ति द्वारा इंजीनियर-इन-चीफ को पत्र जारी किए हैं। यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को शिमला में कही। उन्होंने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताते हुए कहा कि सेवा के दौरान अपने परिवार के सदस्यों को खोने वाले व्यक्तियों को सरकारी क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपना रही है। इससे परिवारों को दीर्घकालीन आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि राज्य की सेवा करने वालों के आश्रितों को सम्मानजनक आजीविका के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह कदम मुख्यमंत्री के व्यापक प्रयासों और उनकी दूरदर्शिता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। सरकार के इस कदम से पिछली भाजपा सरकार द्वारा करुणामूलक संबंधी मामलों के बैकलॉग को खत्म किया जा सकेगा। पिछली भाजपा सरकार ने करुणामूलक नियुक्तियों के मामलों को लंबित रखा, जबकि वर्तमान सरकार ने इनके वर्षों के इंतजार को समाप्त करते हुए इन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए। सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में 127, गृह में 74 और अभियोजन विभाग में एक पद भरा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का विजन सिर्फ रोजगार तक सीमित नहीं है, अपितु राज्य सरकार पूर्व कर्मचारियों के योगदान का सम्मान करती है और उनके प्रियजनों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

