घर से अचानक लापता हो गई थी महिला, 5वें दिन बरामद हुआ शव
punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 04:41 PM (IST)

लंबागांव (अभिषेक): पुलिस थाना लम्बागांव के अंतर्गत कुंजद्वार पत्तन के पास वीरवार को एक महिला का शव मिला। इसकी सूचना मिलते ही लम्बागांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकाघाट के सन्देहड़ा गांव की मानसिक रूप से परेशान महिला अपनी लड़की के पास सुजानपुर के कुडाणा गांव में रह रही थी जोकि 11 अक्तूबर से लापता थी। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने पर भी जब महिला का कहीं कोई अता-पता न चला तो 12 अक्तूबर को उन्होंने महिला की गुमशुदगी की सूचना सुजानपुर पुलिस थाना में दी।
वीरवार सुबह ब्यास नदी के कुंजद्वार पत्तन पर जब महिला का शव मिला तो पुलिस द्वारा परिजनों को शव की पहचान के लिए बुलाया गया। परिजनों ने महिला के शव को पहचान लिया है। थाना लम्बागांव के एएसआई जसवंत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।