Una: चैकिंग के दौरान बाइक चालक से 1.93 ग्राम चिट्टा बरामद
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 03:58 PM (IST)

ऊना (विशाल): मैहतपुर पुलिस की टीम ने जखेड़ा में एक व्यक्ति से 1.93 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने रोहित चौधरी निवासी बडैहर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हैड कांस्टेबल राकेश कुमार की अगुवाई में थाना मैहतपुर के पुलिस कर्मचारियों ने जखेड़ा में चैकिंग शुरू की। इस दौरान आरोपी बाइक पर आया। तलाशी के दौरान उसके पास से चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।