हमीरपुर फोरलेन पर अचानक ट्रक की बैटरी में हुआ जोरदार धमाका

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 05:53 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हमीरपुर फोरलेन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सरिया से लदे एक ट्रक की बैटरी में जोरदार धमाका होने से ट्रक का केबिन आग की चपेट में आ गया और पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक की जान स्थानीय लोगों की मदद से बच पाई।

ट्रक चालक दया राम (उम्र 65), जो कि ऊना जिला के गांव अंबोटा (गगरेट) का रहने वाला है, ने बताया कि वह ट्रक में सरिया लादकर गगरेट से बिलासपुर के दद्योल गांव जा रहा था। रात करीब साढ़े दस बजे वह नादौन के पास जलाड़ी गांव में एक ढाबे से खाना पैक करवाकर आगे बढ़ा। जब वह करीब तीन किलोमीटर दूर भट्ठा गांव के पास पहुंचा, तो ट्रक की सीट के नीचे रखी बैटरी में अचानक जोरदार धमाका हुआ।

धमाके के साथ ही केबिन में धुंआ भर गया और आग लग गई। दया राम ने बताया कि वह आग में घिर गया था और कुछ समझ नहीं पाया। तभी वहां मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति ने बहादुरी दिखाते हुए उसे बाहर खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई। ट्रक के दस्तावेज तो वह निकाल सका, लेकिन बाकी सामान और करीब 5,000 रुपये नकद आग में जलकर राख हो गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर स्टेशन नादौन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी देवेंद्र भाटिया ने बताया कि समय रहते टीम पहुंचने से बड़ा नुकसान टल गया। थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News