नाले में मिला महिला का शव, पुलिस कर रही शिनाख्त

punjabkesari.in Monday, Nov 08, 2021 - 11:00 AM (IST)

शिमला : राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र के खनोर नाले में एक महिला का शव मिला है। नाले में शव होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है। हालांकि महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बीती रात स्थानीय लोगों ने खनोर नाले में महिला का शव देखकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस के मुताबिक महिला का शव कई दिन पुराना और गली-सड़ी अवस्था में है। वह हरे रंग का कुर्ता और काले रंग की सलवार पहने हुई थी। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने बताया कि महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। शव बरामदगी को लेकर ढली थाना में सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News