Chamba: चम्बा-तीसा मार्ग पर भीषण टक्कर के बाद नाले में गिरी जीप और कार, चालक की मौत
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 05:08 PM (IST)

तीसा (सुभानदीन): चम्बा-तीसा मार्ग पर कल्हेल के समीप जीप व कार में टक्कर हो गई। हादसे में जीप चालक की मौत हो गई। चालक की पहचान मनोज कुमार पुत्र खेम चंद गांव रैला डाकघर चरोड़ी के रूप में हुई है। वहीं हादसे में कार चालक शुभम ठाकुर पुत्र राकेश ठाकुर गांव ब्रंगाल डाकघर भलेई घायल हुआ है। उनका मैडीकल कालेज चम्बा में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद कार व जीप के परखच्चे उड़ गए हैं।
शनिवार को कल्हेल पुल के समीप जीप और कार में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरे। कल्हेल पुल से करीब 200 मीटर दूरी पर पहाड़ी से पत्थर जीप पर आ गिरा था, जिस कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और चम्बा की तरफ से आ रही एक कार से जीप टकरा गई। इससे दोनों वाहन टकराकर नाले में जा गिरे। गाड़ियों के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग बचाव के लिए मौके पर पहुंचे।
वहीं घटना की जानकारी पुलिस को भी दी। स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए मैडीकल कालेज चम्बा पहुंचाया। मैडीकल कालेज में मौजूद चिकित्सकों ने जीप चालक मनोज कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों के बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। चुराह के कार्यकारी एसडीएम आशीष ठाकुर ने बताया कि मृतक के परिजनों को प्रशासन की तरफ से फौरी राहत प्रदान कर दी जाएगी। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के असल कारणों की जांच चल रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here