Kangra: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायका पक्ष ने हत्या का लगाया आरोप, पति और सास-ससुर हिरासत में
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 02:34 PM (IST)

देहरा (राजीव शर्मा): देहरा उपमंडल के अंतर्गत डोहग प्लोटी पंचायत में एक 27 वर्षीय विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान स्मृति पत्नी वरुण कुमार निवासी दरकाटा (डोहग प्लोटी) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, स्मृति की शादी को लगभग पांच वर्ष हो चुके थे और उसकी अढ़ाई साल की एक बेटी है। घटना के समय वह अपने घर के ऊपरी कमरे में बेटी के साथ सो रही थी। देर रात जब उसकी सास उसे देखने गई तो वह कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली।
फाैरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य
हरिपुर थाना पुलिस और रानीताल चौकी की टीम को रात करीब 1:30 बजे घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव को पहले ही परिजनों द्वारा फंदे से नीचे उतारा जा चुका था। फाैरेंसिक टीम ने भी मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। डीएसपी देहरा शुमायला चौधरी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल देहरा भेजा गया और बाद में पुलिस की निगरानी में अंतिम संस्कार किया गया।
मायका पक्ष ने ससुरालियाें पर लगाया हत्या का आराेप
मृतका के मायका पक्ष के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने स्मृति के पति वरुण कुमार, सास और ससुर पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। स्मृति के पिता मदन लाल ने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है। उन्होंने कहा कि वरुण नशे का आदी है और आए दिन उनकी बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। मदन लाल ने यह भी कहा कि उन्हें रात को करीब 1 बजे सूचना दी गई, लेकिन जब वे मौके पर पहुंचे तो शव पहले ही नीचे उतारा जा चुका था, जिससे संदेह और गहरा गया। उन्होंने पंचायत प्रधान पूनम परमार पर भी ससुराल पक्ष का साथ देने और मायका पक्ष के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।
पंचायत प्रधान ने आरोपों को बताया निराधार
डोहग प्लोटी की प्रधान पूनम परमार ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें जब रात को सूचना मिली तो उन्होंने परिजनों से महिला को तुरंत अस्पताल ले जाने को कहा ताकि जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि महिला उस वक्त हल्की सांसें ले रही थी और पति ने सीपीआर भी दिया, लेकिन बाद में उसकी माैत हो हाे गई।
पुलिस ने शुरू की जांच, तीनों आरोपी हिरासत में
डीएसपी शुमायला चौधरी ने बताया कि महिला की मौत की सूचना रात 1:30 बजे मिली थी। मौके से चुन्नी का कटा हुआ फंदा बरामद हुआ है जो मृतका के गले में नहीं था। मायका पक्ष की शिकायत के आधार पर पति, सास और ससुर को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही हो पाएगा।
तनावपूर्ण माहौल के चलते भारी पुलिस बल रहा तैनात
घटना के बाद डोहग प्लोटी में माहौल तनावपूर्ण बना रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। हरिपुर, रानीताल, देहरा और ज्वालामुखी से पुलिस टीमें मौके पर मौजूद रहीं। अंततः पुलिस की मौजूदगी में महिला का अंतिम संस्कार शांतिपूर्ण ढंग से करवाया गया।