टैंक में डूबने से महिला की मौत, 9 माह के बच्चे के सिर से उठा मां का साया
punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2023 - 11:12 PM (IST)
सोलन (ब्यूरो): सोलन सदर थाना के तहत आने वाले सालोगड़ा क्षेत्र के साथ लगते मनसार में एक महिला की डूबने के कारण मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। एएसपी अजय कुमार राणा ने कहा कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात को मनसार गांव की 26 वर्षीय महिला टैंक में डूब गई, जिसे परिजनों व अन्य लोगों द्वारा टैंक से बाहर निकालकर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। महिला अपने पीछे 9 माह का बच्चा छोड़ गई है। मृतका की पहचान रेखा के तौर पर हुई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here