Shimla: पति से शराब पीने को लेकर हुई कहासुनी, महिला ने उठा लिया ये खाैफनाक कदम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 07:24 PM (IST)

शिमला (संतोष): पति से शराब को लेकर हुई कहासुनी से आहत नेपाली मूल की एक महिला ने बुधवार काे अपने डेरे से दूर नाशपाती के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। कुमारसैन पुलिस थाना के तहत सपना पत्नी अरुण मल्ला निवासी नेपाल हाल रिहायश कबानू कोटगढ़ ने सुबह फंदा लगाकर जान दे दी। सपना करीब 2 महीने पहले अपने पति के साथ नेपाल से काम के लिए आई थी, जो अभय श्याम निवासी गांव कवानू के घर काम करते हैं। 

पुलिस ने पूछताछ में पाया कि मंगलवार रात्रि को सपना की अपने पति के साथ शराब न पीने के संबंध में कहासुनी हो गई थी तथा बुधवार प्रात: करीब 6.15 बजे इसे इनके डेरे के बाहर बर्तन धोते देखा गया है। उसके उपरांत सपना डेरे से कहीं चली गई, जिस पर इसके पति अरुण व स्थानीय लोगों ने इसकी तलाश की। सपना का शव करीब 8.15 बजे प्रात: डेरे से करीब 50-70 मीटर आगे एक नाशपाती के पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस ने निरीक्षण के दौरान उसके शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं पाए। प्रारंभिक जांच में सपना की मृत्यु फंदा लगाने के कारण होना पाई जा रही है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News