नूरपुर अस्पताल की 108 एम्बुलैंस बनी सफेद हाथी, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 03:25 PM (IST)

नूरपुर: नूरपुर अस्पताल की 108 एम्बुलैंस पिछले एक सप्ताह से सफेद हाथी बनी हुई है। पिछले एक सप्ताह से उक्त गाड़ी में तकनीकी खराबी होने के कारण अस्पताल में गाड़ी बन्द पड़ी है। हालांकि इसके बदले निजी कम्पनी ने इंदौरा से नूरपुर अस्पताल के लिए एक अतिरिक्त 108 एम्बुलैंस का बंदोबस्त तो किया है लेकिन पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ी गाड़ी को कम्पनी द्वारा ठीक नहीं करवाया गया है। गौरतलब है कि नूरपुर अस्पताल में 2 एम्बुलैंस 108 की सेवाएं दे रही हैं, जिनमें से एक गाड़ी रैफरल केस के लिए उपलब्ध है जबकि दूसरी गाड़ी स्थानीय केसों के लिए है। सूत्रों के अनुसार रैफरल गाड़ी भी मुरम्मत के लिए वर्कशॉप भेजी गई थी।


जल्द अस्पताल भेजी जाएगी 108 एम्बुलैंस
इस संदर्भ में 108 के प्रोग्राम मैनेजर सोमेत्र केशव से जब बात की गई तो उन्होंने माना कि पिछले एक सप्ताह से 108 एम्बुलैंस तकनीकी कारणों से खराब थी, जिसकी मुरम्मत के लिए मैकेनिक भेजा गया था। उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी होने के चलते गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही थी तथा गाड़ी का कुछ सामान डालने के बाद गाड़ी को मुरम्मत के लिए भेजा गया है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही गाड़ी को दुरुस्त कर अस्पताल में भेजा जाएगा। रैफरल गाड़ी की मुरम्मत के संदर्भ में भी उन्होंने कहा कि जो लंबे रूटों की 108 गाडिय़ां होती हैं उनमें कई बार तकनीकी खराबी आती रहती है, जिसके चलते वर्कशॉप में रूटीन चैकअप होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News