अक्षय तृतीया पर भरमौर के चौरासी मंदिर में पहली बार हुआ ऐसा यज्ञ, गुजरात के 108 दंपतियों ने लिया हिस्सा

punjabkesari.in Friday, May 10, 2024 - 06:17 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर यमराज को खुश करने के लिए भरमौर के चौरासी मंदिर परिसर में यम यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें 108 हवन कुंडों में विशेष हवन किया गया। भरमौर में इस तरह के पहले हवन का आयोजन हुआ। इस हवन के लिए गुजरात से विशेष तौर पर 108 दंपति हिस्सा लेने पहुंचे थे। हवन का संचालन भरमौर शनिदेव मंदिर के मुख्य पुजारी सुमन शर्मा ने अन्य 11 ब्राह्मणों के साथ किया। इसमें 2 विद्वान गुजरात से भी उनके साथ सम्मिलित रहे। शुक्रवार सुबह से ही पूरे भरमौर चौरासी मंदिर परिसर के मुख्य प्रांगण में मंत्रों की गूंज सुनाई दे रही थी। काले वस्त्र धारण किए गुजरात से आए 108 दंपति अपने सामने टीन के बनाए छोटे-छोटे हवन कुंड सजाकर बैठे। हवन के लिए अवश्यक पूजा सामग्री अपने सामने रखकर बैठे सभी लोगों ने पूरे वातावरण को मंत्रों की गूंज में गुंजायमान कर दिया।
PunjabKesari

गुजरात से आए लोगों ने बताया कि विश्व में धर्मराज का इकलौता मंदिर होने के कारण इस हवन का आयोजन यहीं होना था, जिसके लिए वे पहले से ही निहित तिथि को पूरे सामान के साथ यहां आए। भरमौर धाम के पंडित सुमन शर्मा के साथ संपर्क साधने के बाद कार्यक्रम तय किया गया। उन्होंने बताया कि भरमौर जैसी पवित्र धरती पर ऐसे यज्ञ का आयोजन कर वे धन्य हो गए हैं। 

भरमौर के चौरासी मंदिर परिसर में यम यज्ञ के आयोजन को लेकर  मुख्य पुजारी सुमन शर्मा ने बताया कि इस तरह के हवन का आयोजन यमराज भगवान को खुश करने के लिए किया जाता है। इस हवन को जीवन में जो भी बुरे कर्म किए हों, उनसे मुक्ति, वंश वृद्धि तथा मरने के बाद बुरे कर्मों से शांति तथा बुरे कर्मों से मिलने वाली कठोर यातनाओं से मुक्ति पाने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि विश्व में यमराज यानी धर्मराज का इकलौता मंदिर भरमौर के इसी चौरासी मंदिर परिसर में है। इसलिए इस हवन का यहां करना और अधिक फलदायी होता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने इस जन्म में हमेशा अच्छे कर्म ही करने चाहिए जो मानवता के हितकारी हों।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News