शिमला में अब घर बैठे जमा होंगे पानी के बिल, जल प्रबंधन ने निकाला ये रास्ता

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 05:27 PM (IST)

शिमला (योगराज): कोविड-19 के कारण प्रदेश में लगाए गए कर्फ्यू के दौरान शिमला शहर में लोगों के पानी के बिल जमा न होने की दिक्कत को देखते हुए शिमला जल प्रबंधन ने अपनी वैबसाइट पर उपभोक्ताओं को बिल जमा करने की ऑप्शन दी है। लोग शिमला जल प्रबंधन की वैबसाइट में जाकर क्रैडिट और डैबिट कार्ड से अपना बिल घर बैठे जमा करवा सकते हैं।
PunjabKesari, Website Image

शिमला जल प्रबंधन निगम के आईटी मैनेजर अभिनव पठानिया ने बताया कि शिमला शहर के लोगों को पानी के बिल जमा करवाने को लेकर शिकायतें आ रही थीं, जिसे देखते हुए शिमला जल प्रबंधन ने यह रास्ता निकाला है। इसके अलावा वैबसाइट पर लोगों को उनके क्षेत्र में पानी कब आएगा और कितनी देर तक आएगा, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी, साथ ही लोग अपने पानी के बिलों का बहीखाता भी देख सकते हैं।
PunjabKesari, IT Manager Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News