चल रहा था फरार, फिर पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 11:39 AM (IST)

डमटाल (सिमरन) : डमटाल पुलिस ने बीती रात गांव छन्नी बेल्ली से नशे के मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़ा गया आरोपी डमटाल थाना में पिछले सप्ताह दर्ज हुए एन.डी.पी.एस. केस में वांछित था जिसकी धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी। थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया के नेतृत्व में एच.एस.सी. राजेश कुमार और उनकी पुलिस टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी चमकीला पुत्र गुरदीप सिंह के घर दबिश दी और उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की और उसे गिरफ्तार कर डमटाल थाना लाया गया।
नूरपुर के डी.एस.पी. अशोक रत्न ने बताया कि बीते दिनों छन्नी से काजल नामक महिला से पुलिस ने तलाशी के दौरान 12.73 ग्राम चिट्टा, 421 रिडले नशीले कैप्सूल व 1 लाख 84 हजार नगदी को बरामद किया था। महिला को पुलिस रिमांड पर लिया गया और उससे पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि उसके पास नशे की खेप उसके गांव का व्यक्ति चमकीला सप्लाई करता है जो कि महिला के पकड़ में आने के बाद गायब हो गया था, जिसको बीती रात डमटाल पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। डमटाल थाना में महिला पर दर्ज एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस के मामले में महिला को नशा सप्लाई करने पर केस में नामजद किया गया है आरोपी को पुलिस रिमांड के लिए इन्दौरा न्यायालय पेश किया गया जहां पर अदालत ने आरोपी को तीन दिन का पुलिस रिमांड पर भेज दिया उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी और नशे से जुड़े अन्य आरोपियों का पर्दाफाश किया जाएगा।