Himachal: जंगल में चल रहा था नशे का खेल, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा आरोपी
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 01:00 PM (IST)
बड़सर, (नवनीत): पुलिस थाना बड़सर के अंतर्गत एक 27 वर्षीय युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है, वहीं आरोपी के पास से एक छोटी वेईंग मशीन भी बरामद हुई है। पुलिस ने गश्त के दौरान समलेहड़ा जंगल के पास आकाश शर्मा पुत्र बाल कृष्ण शर्मा गांव नेरी डा. जौडे़अम्ब 1.17 ग्राम चिट्टा व एक छोटी वेईंग मशीन के साथ धरा।
हालांकि बड़सर में चिट्टे की बरामदगी का यह कोई पहला मामला नहीं है लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर चिट्टे के साथ पकड़े गए युवक को किसी बड़े नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर फैली इस खबर के बाद बड़सर की राजनीति भी गर्मा गई है। नशीले पदार्थ की बरामदगी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

