बिलासपुर के 4 विधानसभा क्षेत्रों में 325686 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 06:36 PM (IST)
बिलासपुर (राम सिंह): जिला चुनाव अधिकारी एवं डीसी पंकज राय ने कहा कि बिलासपुर जिला में 4 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 325686 मतदाता 12 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से आरक्षित विधानसभा क्षेत्र झंडूता में 79605, घुमारवीं में 88748, बिलासपुर सदर में 82825 और श्री नयनादेवी जी में 74508 मतदाता मतदान कर सकेंगे। इनमें क्रमश: 40181-390421, 43493-44804, 41631-41194 और 38197-36311 पुरुष व महिला मतदाता हैं। डीसी कार्यालय के बचत भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पंकज राय ने कहा कि जिला में कुल 163952 पुरुष मतदाता और 161730 महिला मतदाता तथा 4 अन्य (थर्ड जैंडर) मतदाता वोट डाल सकेंगे। जिले में 18 और 19 वर्ष आयु के बीच के 15140 मतदाता हैं, जिनमें से 4738 मतदाता नए रजिस्टर हुए हैं। इसी प्रकार 80 वर्ष से अधिक आयु के 7579 मतदाता हैं, जिनमें से 67 मतदाता 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं। उन्होंने कहा कि इस समय अपने मताधिकार के विषय में सुनिश्चित होने के लिए एक अंतिम अवसर के रूप में बूथ लेवल ऑफिसर के पास और हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी के वैबसाइट पर 25 अक्तूबर तक अपना नाम सुनिश्चित किया जा सकता है।
जिला में 17 संवेदनशील और 11 अतिसंवेदनशील पोलिंग स्टेशन
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि झंडूता में 812, घुमारवीं में 1505, बिलासपुर में 1018 और श्री नयनादेवी जी में 924 मतदाता दिव्यांग अथवा विशेष मतदाता हैं जिनके लिए पोलिंग बूथ पर चुनाव आयोग ने मतदान करने के लिए रैंप, व्हील चेयर और स्वयं सेवकों की व्यवस्था की है। उनका कहना था कि इसी प्रकार झंडूता, घुमारवीं, बिलासपुर और श्री नयनादेवी जी में क्रमश: 1246, 1254, 905 और 629 सर्विस मतदाता हैं, जिन्हें इलैक्ट्राॅनिक मोड के माध्यम से पोस्टल बैल्ट पेपर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिले में 17 संवेदनशील और 11 अतिसंवेदनशील पोलिंग स्टेशन हैं, जिनमें से 2 झंडूता, 3 घुमारवीं, 9 बिलासपुर और नयनादेवी जी में 3 हैं। जो क्रमश: विजयपुर, धराड़सानी, बाड़ी मंझेड़वां, भगेड़, परनाल -2, लद्दा-1, ननावां -1, पंजगाई -2, बिनौला, कोसरियां, लक्ष्मी नारायण मंदिर, बंदला, माकड़ी, मलोखर, साई नोडुआं और स्वाहण हैं।
40 लाख रुपए की राशि ही व्यय कर पाएगा उम्मीदवार
पंकज राय ने कहा कि जिला में कुल 418 पोलिंग स्टेशन होंगे, जिनमें से 216 लाइव वैबकास्टिंग से कवर होंगे जबकि 113 में माइक्रो आब्जर्वर और 16 पोलिंग स्टेशनों में वीडियो तथा 63 में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था होगी। इन चुनाव प्रबंधों को सुचार रूप से चलाए रखने के लिए 1672 प्रीजाइडिंग, सहायक प्रीजाइडिंग और पोलिंग ऑफिसर नियुक्त होंगे जबकि 40 सैक्टर ऑफिसर और 10 सैक्टर मैजिस्ट्रेट चुनाव की निष्पक्षता और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। चुनाव में हर उम्मीदवार कुल मिलाकर 40 लाख रुपए की राशि ही व्यय कर पाएगा। चुनाव व्यय पर नियंत्रण रखने के लिए 47 टीमों का गठन किया गया है, जिनमें से 14 उड़नदस्ते, 14 सर्विलांस टीमें, 4 अकाऊंटिंग टीमें, 4 वीडियो टीमें और 11 वीडियो सर्विलांस टीमें होंगी।
मीडिया प्रमाणन और माॅनीटरिंग कमेटी का गठन
इसी प्रकार मीडिया प्रमाणन और माॅनीटरिंग कमेटी का भी गठन किया गया है जो जिला चुनाव अधिकारी की अध्यक्षता में पेड न्यूज पर नियंत्रण रखेगी और विज्ञापनों को भी प्रमाणित करेगी। जिनमें प्रिंट मीडिया, इलैक्ट्राॅनिक मीडिया, सोशल मीडिया और केबल नैटवर्क की पेड न्यूज व विज्ञापन भी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त एक सोशल मीडिया माॅनीटरिंग टीम भी बनाई गई है जो माॅडल कोड ऑफ कंडक्ट और राजनीतिक विज्ञापनों पर नजर रखेगी जबकि सभी उपमंडलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जो 24 घंटे काम करेंगे ताकि निष्पक्ष चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सकें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

