Mandi: बाइक की सीट के नीचे छुपाई चरस के साथ बिलासपुर के 2 युवक काबू
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 04:49 PM (IST)
सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर पुलिस ने पुंघ फोरलेन पर नाके के दौरान बिलासपुर निवासी बाइक सवार 2 युवकों को 380 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार दोपहर पुंघ फोरलेन पर नाका लगा रखा था और इसी दौरान इन युवकों को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान पुलिस ने बाइक की सीट ने नीचे चरस बरामद की। पकड़े गए आरोपी युवकों की पहचान रितिक (24) निवासी गांव खुंडी, डाकघर बिनौला व तहसील सदर और अनुभव (25) निवासी गांव डूकली व तहसील सदर दोनों जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

