Bilaspur: कार के टैंक के ढक्कन में छिपाई चरस की खेप बरामद, कुल्लू के 4 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 09:37 PM (IST)

घुमारवीं (जम्वाल): घुमारवीं थाना पुलिस की टीम ने फोरलेन पर नाकाबंदी के दाैरना एक कार से चरस पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में 4 युवकाें काे गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने सनौर के पास नाका लगाया हुआ था। इस दाैरान कुल्लू से बिलासपुर की ओर आ रही एक कार को रोककर चैकिंग की तो कार के टैंक के ढक्कन के अंदर 255.7 ग्राम चरस छुपाई हुई मिली। पुलिस ने मौके पर कार में सवार 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान कुल्लू जिले के जरी क्षेत्र के रहने वाले प्रदीप, नरेंद्र, तूफान और अंजू ठाकुर के रूप में हुई है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।

डीएसपी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आराेपियाें के खिलाफ घुमारवीं थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा छानबीन जारी है। उन्हाेंने कहा कि पुलिस इस तरह की संगठित तस्करी को रोकने के लिए लगातार नाके और तलाशी अभियान चला रही है। यह कार्रवाई क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News