Kangra: देहरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, PIT NDPS एक्ट में 4 कुख्यात तस्कर डिटेन कर भेजे जेल

punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 06:59 PM (IST)

देहरा (सेठी): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शुरू किए गए "नशा मुक्त हिमाचल अभियान" के तहत देहरा जिला पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने क्षेत्र के 4 कुख्यात नशा तस्करों को पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत डिटेन कर जिला कारागार धर्मशाला भेज दिया है। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से नशा माफिया में हड़कंप मच गया है।

महीनों की निगरानी और सरकार की मंजूरी के बाद एक्शन
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई रातोंरात नहीं की गई, बल्कि इसके पीछे पिछले कई महीनों की खुफिया निगरानी, तकनीकी विश्लेषण और फील्ड जांच शामिल थी। इन तस्करों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाकर पुलिस मुख्यालय के जरिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। 6 दिसम्बर, 2025 को मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश से मंजूरी मिलते ही पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। आज सुबह विशेष पुलिस टीमों ने 4 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर इन तस्करों को हिरासत में लिया और डिटेंशन ऑर्डर थमा दिए।

इन 4 कुख्यात तस्करों काे किया डिटेन
पुलिस ने जिन 4 कुख्यात तस्करों काे डिटेन किया है, उनमें शरीफ मोहम्मद (47) निवासी सालिहार (खुंडियां) लंबे समय से चरस तस्करी में लिप्त था। इसके खिलाफ खुंडियां और ज्वालामुखी थाने में एनडीपीएस के 4 मामले दर्ज हैं। पंकज कुमार (35) निवासी सिहोरपाई (ज्वालामुखी) चिट्टा (हैरोइन) की तस्करी में संलिप्त था। इसके विरुद्ध ज्वालामुखी और अम्ब (ऊना) थानों में 4 मामले दर्ज हैं। अविनाश कुमार (36) निवासी सौंतदयाल (देहरा) अंतर-जिला और अंतर्राज्यीय चरस तस्करी का बड़ा नैटवर्क चला रहा था। इसके खिलाफ देहरा, परवाणू (सोलन) और पिंजौर (हरियाणा) में 4 मामले दर्ज हैं। अशोक कुमार (54) निवासी कूहना (रक्कड़) भी लंबे समय से चरस तस्करी में सक्रिय था और इसके खिलाफ रक्कड़, ज्वालामुखी व डल्हौजी थानों में सबसे अधिक 5 मामले दर्ज हैं।

जीरो टॉलरैंस पर होगा काम : एसपी 
इस बड़ी कामयाबी पर एसपी देहरा मयंक चौधरी ने स्पष्ट किया कि जिला में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरैंस नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि नशा तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का यह अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News