Shimla: सुपर स्पैशलिटी अस्पताल चमियाणा और IGMC के 4 डाॅक्टराें की सेवाएं समाप्त, स्वास्थ्य सचिव ने जारी किए आदेश

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 07:38 PM (IST)

शिमला (संतोष): ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर सुपर स्पैशलिटी अस्पताल चमियाणा के 3 और आईजीएमसी के 1 डाॅक्टर की सेवाएं समाप्त कर दी गईं हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं और इन सभी डाॅक्टरों की सीसीएस (सीसीए) नियम, 1965 के नियम 19 के तहत जिस तिथि से वह बिना अनुमति के सरकारी कर्त्तव्य से अनुपस्थित रहे, उनकी समाप्त की जाती है। इसके अतिरिक्त उपरोक्त अधिकारियों को राज्य में उक्त पद पर पुन: कार्यभार ग्रहण करने या पुन: नियुक्ति का दावा करने का कोई अधिकार नहीं होगा।

जिन डाॅक्टरों की सेवाएं समाप्त की गईं हैं, उनमें आईजीएमसी शिमला के पीडियाट्रिक्स विभाग में सेवारत रहे असिस्टैंट प्रोफैसर डाॅ. नवीन कुमार, सुपर स्पैशलिटी अस्पताल चमियाणा के प्लास्टिक सजरी विभाग के असिस्टैंट प्रोफैसर डाॅ. तुषार पटियाल, एआईएमएसएस चमियाणा के सीटीवीएस विभाग के असिस्टैंट प्रोफैसर डाॅ. विकास कुमार और चमियाणा सुपर स्पैशलिटी में कार्डियोलॉजी विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर डाॅ. कुणाल महाजन शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News