जरूरी सूचना: बिलासपुर-घुमारवीं के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 12:14 PM (IST)

बिलासपुर, (ब्यूरो): सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-2 रविंद्र चौधरी ने बताया कि 14 दिसम्बर रविवार को बिजली की लाइनों की आवश्यक मुरम्मत के चलते बिलासपुर शहर के साथ लगते कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि रौड़ा अनुभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र आई.टी.आई. चौक तथा औद्योगिक क्षेत्र तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि शटडाऊन मौसम पर निर्भर रहेगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

वहीं विद्युत उपमंडल नंबर-1 घुमारवीं के सहायक अभियंता ईं. सचिन आर्य ने आज जानकारी दी कि 14 दिसम्बर को 11 के.वी. गाहर पध्यान फीडर के अंतर्गत सिल्ह, रछेड़ा, नैन, बरोटा, टिक्कर, सोइ रोपड़ी, गलासीं, कोठी भराड़ी, कुरनवाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत उपकरणों की मुरम्मत एवं पेड़ों की टहनियों की छंटाई का कार्य किया जाएगा।

इस कार्य के कारण इन क्षेत्रों में 14 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। अभियंता आर्य ने सभी उपभोक्ताओं से इस दौरान सहयोग की अपील की है, ताकि कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News