सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर की गई अभद्र टिप्पणी, पुलिस के पास पहुंची शिकायत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2019 - 11:05 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : सोशल मीडिया को हथियार बनाकर मान भंग करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अभद्र टिप्पणी की गई है। फेसबुक पर एक माह पुरानी वीडियो जारी कर शिकायतकर्ता पर अभद्र टिप्पणी कर बदनाम किया जा रहा है। इस मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यालय में नामजद कर लिखित शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले में पीड़ित सुंदरनगर जिला भाजपा अनुसूचित जाति अध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत भनवाड़ के प्रधान अमरू राम ने कहा कि उनके एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करके एक परिवार के 3 लोगों सहित इनके मित्रों ने अभद्र टिप्पणी कर इन्हें समाज में बदनाम किया और इनकी प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाई है।

अध्यक्ष अमरू राम ने कहा कि एक माह पहले वह अपने घर वापस लौटते हुए रास्ते में इनकी तबीयत बिगड़ी, जिस पर सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी कर दी और कार की पिछली सीट पर सो गए। इस दौरान अंधेरे में किसी ने इनका सोए हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिस पर इनकी तलाशी भी ली गई और इस घटना में इनके पॉकेट से नगदी आभूषण और कुछ कागज भी चुरा लिए गए। लेकिन इन्हें उस समय इसका कोई पता नहीं चल पाया। उन्होंने कहा कि एक माह के उपरांत हाल ही में वीडियो वायरल होने पर उन्हें सारा वृत्तांत समझ में आया। उन्होंने इस सबंध में हिमाचल प्रदेश पुलिस मु यालय लिखित शिकायत कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने और शरारती तत्वों के खिलाफ की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। उधर मामले में डी.एस.पी. गुरबचन सिंह ने कहा कि इस मामले में शिकायत इनके पास पहुंचने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News