Sirmaur: पांवटा साहिब में पुलिस का एक्शन, गोविंदघाट बैरियर के पास ''स्मैक'' के साथ धरा युवक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 03:16 PM (IST)

पांवटा साहिब (कपिल): हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में पांवटा साहिब पुलिस के स्पैशल डिटैक्शन सैल की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने गोविंदघाट बैरियर के समीप नाकाबंदी के दौरान एक युवक को स्मैक/हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की स्पैशल टीम गोविंदघाट बैरियर के पास गश्त पर थी। इसी दौरान संदेह के आधार पर एक युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2.18 ग्राम स्मैक/हैरोइन बरामद की। आरोपी की पहचान 33 वर्षीय असलम खान पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी वार्ड नंबर-9, देवीनगर (पांवटा साहिब) के रूप में हुई है।

मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपी असलम खान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह नशा कहां से लाया था और किसे सप्लाई करने जा रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News